विज्ञापन
This Article is From Jan 14, 2016

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 : चोट से वापसी के बाद सेरेना, शारापोवा चुनौती के लिए तैयार

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 :  चोट से वापसी के बाद सेरेना, शारापोवा चुनौती के लिए तैयार
सेरेना विलियम्स (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: साल के पहले ग्रैंड स्लैम के लिए रूस की मारिया शारापोवा ने अपने आप को फिट करार दिया है। वहीं सेरेना ने भी अपनी फिटनेस का ऐलान कर चुनौती के लिए तैयार होने की बात कही है।

तीन दिन से फिट हैं शारापोवा
वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवें नंबर की खिलाड़ी शारापोवा, अगले हफ्ते सोमवार से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए फिट हैं। वर्ल्ड रैंकिंग में 4542 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद शारापोवा ने कहा, 'चोट की वजह से मैं परेशान थी लेकिन सभी खिलाड़ियों के बाकी टूर्नामेंट में व्यस्त होने की वजह से मैंने काफी समय अभ्यास किया और पिछले तीन दिनों से फिट महसूस कर रही हूं।'

2008 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाली शारापोवा हाथ में चोट की वजह से ब्रिसबेन ओपन से बाहर हो गईं थीं। 28 साल की खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट से परेशान रही हैं और पिछले साल यूएस ओपन में पैर में चोट के कारण नहीं खेल सकीं। पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें सेरेना ने हराया था। शारापोवा ने आखिरी ग्रैंड स्लैंम फ्रेंच ओपन का खिताब 2014 में जीता था।

सेरेना की दावेदारी सबसे मजबूत
वर्ल्ड नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ने सेरेना ने भी घुटने की चोट से उबरने का ऐलान कर दिया है। जनवरी के पहले हफ्ते में हुए हॉपमैन कप में चोट की वजह से 21 ग्रैंड स्लैंम विजेता खिलाड़ी बाहर हो गईं थीं। 34 साल की अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना ने कहा, 'मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हूं और कुछ दिन अभ्यास करने के बाद खेलने के लिए तैयार हूं।'

पिछले साल भी घुटने की चोट से परेशान रहीं सेरेना ने अक्टूबर के बाद कम ही मैच खेले हैं। हालांकि सेरेना ने बड़े टूर्नामेंटों में खेलने के लिए अपने अनुभव का हवाला दिया। सेरेना ने कहा, 'मुझे मालूम है बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए कोर्ट के बाहर और भीतर क्या करना चाहिए और मुझे यह पसंद है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेरेना विलियम्स, शारापोवा, फिट, आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस 2016, Serena, Sharapova, Fit For Match, Australion Open Tennis 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com