विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2011

ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय शृंखला खेलेंगे भारत, श्रीलंका

भारत-श्रीलंका 4 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय शृंखला खेलेंगे। भारतीय टीम 16 दिसंबर से क्लार्क की टीम के खिलाफ 4 टेस्ट की शृंखला भी खेलेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: भारत और श्रीलंका चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय शृंखला खेलेंगे। भारतीय टीम 16 दिसंबर से माइकल क्लार्क की टीम के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला भी खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अंतरराष्ट्रीय घरेलू शेड्यूल की घोषणा कर दी। इसके तहत भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका छह टेस्ट, दो टी-20 और 14 वनडे मैचों के लिए 47 दिन का ऑस्ट्रेलिया दौरा करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, 4 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में फरवरी में त्रिकोणीय शृंखला खेली जाएगी। इसमें भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया भाग लेंगे। ये टीमें 12 मैच और फाइनल खेलेंगी। इसमें कहा गया, वोडाफोन टेस्ट शृंखला दिसंबर में शुरू होगी, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ब्रिसबेन और होबर्ट में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। बयान में कहा गया, भारतीय टीम क्रिसमस से पहले 4 टेस्ट खेलने यहां आएगी। पहला टेस्ट एमसीजी पर बॉक्सिंग डे को शुरू होगा। इसके बाद सिडनी में नए साल पर टेस्ट खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट पर्थ और चौथा एडीलेड में होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा कि इस साल क्रिकेटप्रेमियों को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com