श्रीलंका के हाथों हार झेलने के बाद निराश ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इसके लिए शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को जिम्मेदार बताया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हम्बानटोटा:
श्रीलंका के हाथों तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार झेलने के बाद निराश ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इसके लिए शीर्ष बल्लेबाजी क्रम को जिम्मेदार बताया है। सुरियावेवा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 78 रनों हरा दिया। इस जीत के बावजूद पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में श्रीलंकाई टीम 1-2 से पीछे है। हार के बाद क्लार्क ने संवाददाताओं से कहा, "इस हार के लिए हम कोई बहाना नहीं बना सकते। हमारा शीर्ष बल्लेबाजी क्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।" इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज 52 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट चुके थे जिनमें सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन (5), ब्रैड हैडिन (5) और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (22) का विकेट शामिल था। क्लार्क ने कहा, "हमें अगले कुछ दिनों में अपने खेल में सुधार करने की जरूरत है। यदि श्रीलंका को उसी की सरजमीं पर हराना है तो हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।" उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहला एकदिवसीय मुकाबला सात विकेट से जीता था जबकि दूसरे मुकाबले में उसने श्रीलंका को आठ विकेट से पराजित किया था। श्रृंखला का चौथा मुकाबला कोलम्बो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में 20 अगस्त को खेला जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया, कप्तान, बल्लेबाजी