विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2014

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने निशानेबाज जीतू राय को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की

यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने निशानेबाज जीतू राय को 50 लाख रुपये देने की घोषणा की
गोल्ड मेडल जीतने के बाद खुशी का इजहार करते जीतू राय
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इंचियोन में हो रहे एशियाई खेलों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय को 50 लाख रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि एशियाई खेलों में सोने पर निशाना लगाकर जीतू राय ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। राय ने अपनी लगन, प्रतिभा और मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन अंजाम दिया है। इसके लिए राज्य सरकार उन्हें 50 लाख रुपये बतौर पुरस्कार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि जीतू राय की इस शानदार उपलब्धि से देश और प्रदेश के युवाओं को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

गौरतलब है कि लखनऊ में काफी समय तक रहे भारत के स्टार निशानेबाज जीतू राय ने इंचियोन में हो रहे 17वें एशियाई खेलों के पहले दिन भारत को 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक दिलाया। हाल में विश्व चैंपियनशिप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज जीतू ने कुछ महीने पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशियन गेम्स, एशियाई खेल 2014, जीतू राय, निशानेबाजी, भारतीय शूटर, इंचियोन, Asian Games 2014, Indian Shooter, Jitu Rai, Incheon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com