निशानेबाज अपूर्वी चंदेला (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने स्वीडिश कप ग्रांप्री में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में वर्ल्ड रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। चंदेला ने कल हुई प्रतियोगिता में 211.2 अंक बनाये और चीन की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यी सिलिंग के 211 अंक के रिकार्ड को तोड़ा। चंदेला के लिए यह वर्ष की सकारात्मक शुरुआत है। वह रियो ओलंपिक के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। स्वीडन की एस्ट्रिड स्टीफेन्सन ( 207.6 ) और स्टीन नीलसन (185.0) ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीते।
कोरिया में पदक जीतकर पाया था ओलिंपिक कोटा
चंदेला ने कहा, 'स्वीडन में इस स्वर्ण पदक से इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।' इस निशानेबाज ने पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्डकप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
कोरिया में पदक जीतकर पाया था ओलिंपिक कोटा
चंदेला ने कहा, 'स्वीडन में इस स्वर्ण पदक से इस साल रियो ओलंपिक में पदक जीतने के मेरे संकल्प को और मजबूती मिली है।' इस निशानेबाज ने पिछले महीने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में कोरिया में आईएसएसएफ वर्ल्डकप में कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अपूर्वी चंदेल, स्वीडिश कप ग्रांप्री, रियो ओलिंपिक, Apurvi Chandela, Swedish Cup Grand Prix, Rio Olympic