ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे (फाइल फोटो)
मेलबर्न:
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे और एंजेलिक कर्बर को अगले हफ्ते होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये शीर्ष वरीयता मिली. आयोजकों ने खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा रैंकिंग के आधार पर ही वरीयता दी है.
स्कॉटलैंड के मरे पांच बार मेलबर्न पार्क में फाइनल गंवा चुके हैं जिसमें 2011, 2013, 2015 और 2016 में सर्बिया के प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से उन्हें शिकस्त मिली. जोकोविच को दूसरी वरीयता मिली है.
कर्बर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब का बचाव करेंगी, उन्होंने पिछले साल निर्णायक मुकाबले में सेरेना विलियम्स को हराकर उलटफेर किया था. सेरेना को इस साल दूसरी वरीयता दी गयी है. वर्ष 2016 के सेमीफाइनल में मरे से हारने वाले कनाडा के मिलोस राओनिच पुरुषों के वर्ग में तीसरे वरीय हैं जिसमें 2014 के चैम्पियन स्टान वावरिंका चौथे और जापान की उम्मीद केई निशिकोरी पांचवें वरीय हैं.
स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर 17वें के तौर पर शुरुआत करेंगे जो घुटने की चोट के कारण छह महीने बाद वापसी कर रहे हैं. राफेल नडाल भी चोट से वापसी कर रहे हैं और नौंवें वरीय होंगे. सेरेना विलियम्स फिर स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कोशिश करेंगी जो महिलाओं के फाइनल में कर्बर से भिड़ेंगी. पोलैंड की एग्निस्का राद्वांस्का को तीसरी वरीयता जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप चौथी और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कैरोलिना प्लिस्कोवा पांचवीं वरीय हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
स्कॉटलैंड के मरे पांच बार मेलबर्न पार्क में फाइनल गंवा चुके हैं जिसमें 2011, 2013, 2015 और 2016 में सर्बिया के प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच से उन्हें शिकस्त मिली. जोकोविच को दूसरी वरीयता मिली है.
कर्बर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब का बचाव करेंगी, उन्होंने पिछले साल निर्णायक मुकाबले में सेरेना विलियम्स को हराकर उलटफेर किया था. सेरेना को इस साल दूसरी वरीयता दी गयी है. वर्ष 2016 के सेमीफाइनल में मरे से हारने वाले कनाडा के मिलोस राओनिच पुरुषों के वर्ग में तीसरे वरीय हैं जिसमें 2014 के चैम्पियन स्टान वावरिंका चौथे और जापान की उम्मीद केई निशिकोरी पांचवें वरीय हैं.
स्विट्जरलैंड के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर 17वें के तौर पर शुरुआत करेंगे जो घुटने की चोट के कारण छह महीने बाद वापसी कर रहे हैं. राफेल नडाल भी चोट से वापसी कर रहे हैं और नौंवें वरीय होंगे. सेरेना विलियम्स फिर स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिये 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कोशिश करेंगी जो महिलाओं के फाइनल में कर्बर से भिड़ेंगी. पोलैंड की एग्निस्का राद्वांस्का को तीसरी वरीयता जबकि रोमानिया की सिमोना हालेप चौथी और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कैरोलिना प्लिस्कोवा पांचवीं वरीय हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलियन ओपन, एंडी मरे, एंजेलिक कर्बर, रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच, टेनिस, Australian Open, Andy Murray, Angelique Kerber, Roger Federer, Novak Djokovic