विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2011

फ्लावर-स्ट्रास की योजना से बने नं.1 : एंडरसन

एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना कोच एंडी फ्लावर और कप्तान स्ट्रास की दीर्घकालिक रणनीति का नतीजा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम का आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना कोच एंडी फ्लावर और कप्तान एंड्रयू स्ट्रास की दीर्घकालिक रणनीति का नतीजा है। इन दोनों ने 2009 में टीम की बागडोर संभाली थी। इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टेस्ट में पारी और 242 रन से रौंदकर चार टेस्ट की श्रृंखला में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के अलावा दुनिया की नंबर एक टीम का ताज भी सुनिश्चित कर लिया है। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में सातवें स्थान पर काबिज एंडरसन (237 विकेट) ने कहा, एंडी फ्लावर और एंड्रयू स्ट्रास ने जब कमान संभाली तो सबसे पहले उन्होंने जो काम किया उसमें दुनिया की नंबर एक टीम बनने का रोड मैप भी शामिल था। डेली मेल ने इस तेज गेंदबाज के हवाले से कहा, फ्लावर ने हमारे विशेषज्ञों के साथ बैठकर दुनिया की नंबर एक टीम बनने के लिए दो से तीन साल का दौरों का रोडमैप तैयार किया और दिखाया कि अगर हम प्रत्येक श्रृंखला निश्चित अंतर से जीतते हैं तो हम कहां पहुंचेंगे। भारत के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में गेंद से बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले एंडरसन ने उम्मीद जताई कि टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचना इंग्लैंड के स्वर्णिम सफर की सिर्फ शुरूआत भर होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एंडरसन, भारत, हार, इंग्लैंड, Anderson, India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com