खिताब अपने नाम करने के लिए जीत की तलाश में जुटे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को अंतिम दौर में चीन के वैंग हाओ के हाथों शिकस्त के साथ नार्वे सुपर शतरंज टूर्नामेंट में निराशाजनक चौथे स्थान पर रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सांदेस:
खिताब अपने नाम करने के लिए जीत की तलाश में जुटे विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद शनिवार को सांदेस में अंतिम दौर में चीन के वैंग हाओ के हाथों शिकस्त के साथ नार्वे सुपर शतरंज टूर्नामेंट में निराशाजनक चौथे स्थान पर रहे।
आनंद को खिताब जीतने के लिए हाओ के खिलाफ अंतिम दौर में जीत की जरूरत थी लेकिन विरोधी खिलाड़ी 38 चाल में मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा।
आनंद अंतिम दौर से पहले आठवें दौर में स्थानीय खिलाड़ी जान लुडविग हमर को हराकर संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे।
शीर्ष पर चल रहे सर्जेई कर्जाकिन और दुनिया के नंबर एक मैगनस कार्लसन की आठवें दौर में हार ने भी आनंद को खिताब जीतने का अच्छा मौका दिया था लेकिन इस दिग्गज भारतीय ने निराश किया।
हाओ ने अंतिम दौर में आनंद का दिल तोड़ दिया जिससे इस भारतीय खिलाड़ी को पीटर स्विडलर और लेवोन अरोनियन के साथ संयुक्त चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों के पांच-पांच अंक रहे।
रूस के कर्जाकिन ने छह अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अंतिम दौर में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव के खिलाफ ड्रॉ खेला। अमेरिका के हिकारू नाकामूरा ने हमर को हराया। वह खिताब के प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी कार्लसन के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। इन दोनों के साढ़े पांच अंक रहे।
कार्लसन को सिर्फ 30 चाल के बाद लेवोन अरोनियन के साथ बाजी ड्रॉ करने को मजबूर होना पड़ा।
आनंद के खिलाफ जीत के बाद हाओ साढ़े चार अंक जुटाकर सातवें स्थान पर रहे। टोपालोव ने चार अंक के साथ आठवां स्थान हासिल किया जबकि उनके बाद तैमूर रादजाबोव (3) और हमर (1.5) अंतिम दो स्थान पर रहे।
आनंद को खिताब जीतने के लिए हाओ के खिलाफ अंतिम दौर में जीत की जरूरत थी लेकिन विरोधी खिलाड़ी 38 चाल में मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहा।
आनंद अंतिम दौर से पहले आठवें दौर में स्थानीय खिलाड़ी जान लुडविग हमर को हराकर संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे थे।
शीर्ष पर चल रहे सर्जेई कर्जाकिन और दुनिया के नंबर एक मैगनस कार्लसन की आठवें दौर में हार ने भी आनंद को खिताब जीतने का अच्छा मौका दिया था लेकिन इस दिग्गज भारतीय ने निराश किया।
हाओ ने अंतिम दौर में आनंद का दिल तोड़ दिया जिससे इस भारतीय खिलाड़ी को पीटर स्विडलर और लेवोन अरोनियन के साथ संयुक्त चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। इन सभी खिलाड़ियों के पांच-पांच अंक रहे।
रूस के कर्जाकिन ने छह अंक के साथ खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अंतिम दौर में बुल्गारिया के वेसलीन टोपालोव के खिलाफ ड्रॉ खेला। अमेरिका के हिकारू नाकामूरा ने हमर को हराया। वह खिताब के प्रबल दावेदार स्थानीय खिलाड़ी कार्लसन के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। इन दोनों के साढ़े पांच अंक रहे।
कार्लसन को सिर्फ 30 चाल के बाद लेवोन अरोनियन के साथ बाजी ड्रॉ करने को मजबूर होना पड़ा।
आनंद के खिलाफ जीत के बाद हाओ साढ़े चार अंक जुटाकर सातवें स्थान पर रहे। टोपालोव ने चार अंक के साथ आठवां स्थान हासिल किया जबकि उनके बाद तैमूर रादजाबोव (3) और हमर (1.5) अंतिम दो स्थान पर रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विश्वनाथन आनंद, वैंग हाओ, नार्वे शतरंज 2013, Viswanathan Anand, Wang Hao, Norway Chess Championship 2013