विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अलेखाइन मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के नौवें और आखिरी दौर में इस्राइल के बोरिस गेलफेंड के साथ ड्रॉ खेलकर तीसरे स्थान पर रहे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सेंट पीटर्सबर्ग:
विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद अलेखाइन मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के नौवें और आखिरी दौर में इस्राइल के बोरिस गेलफेंड के साथ ड्रॉ खेलकर तीसरे स्थान पर रहे। आनंद के पास काले मोहरों से खेलते हुए कोई मौका नहीं था, क्योंकि गेलफेंड ने शानदार खेल दिखाया। यह इस्राइली खिलाड़ी आर्मेनिया के लेवोन एरोनियन के साथ संयुक्त पहले स्थान पर रहा। एरोनियन ने आखिरी बाजी में फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रीव को हराया। दिन की अन्य बाजियों में रूस के निकिता वितिगोव ने चीन के डिंग लीरेन से ड्रॉ खेला जबकि रूस के पीटर श्विडलर ने फ्रांस के लारेंट फ्रेसीनेट से अंक बांटे।
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी व्लादिमीर क्रैमनिक ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर उन्हें संयुक्त तीसरे स्थान पर कब्जा नहीं करने दिया। गेलफेंड और एरोनियन के 5-5 अंक रहे जबकि आनंद पांच अंक लेकर अकेले तीसरे स्थान पर रहे। पहले दौर में अप्रत्याशित हार के बाद आनंद ने अच्छी वापसी करके पांचवें दौर से जीतना शुरू किया। उन्होंने दो बाजियां जीती, एक हारी और बाकी छह ड्रॉ खेली।
क्रामनिक, लाग्रेव, एडम्स, फ्रेसीनेट और वितुइगोव 4-5 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे जबकि डिंग लिरेन 3-5 अंक लेकर नौवे स्थान पर रहे।
दुनिया के नंबर तीन खिलाड़ी व्लादिमीर क्रैमनिक ने इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर उन्हें संयुक्त तीसरे स्थान पर कब्जा नहीं करने दिया। गेलफेंड और एरोनियन के 5-5 अंक रहे जबकि आनंद पांच अंक लेकर अकेले तीसरे स्थान पर रहे। पहले दौर में अप्रत्याशित हार के बाद आनंद ने अच्छी वापसी करके पांचवें दौर से जीतना शुरू किया। उन्होंने दो बाजियां जीती, एक हारी और बाकी छह ड्रॉ खेली।
क्रामनिक, लाग्रेव, एडम्स, फ्रेसीनेट और वितुइगोव 4-5 अंक लेकर चौथे स्थान पर रहे जबकि डिंग लिरेन 3-5 अंक लेकर नौवे स्थान पर रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं