विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

इंडियन ग्रां प्री कुश्ती : अमित ने वापिस लिया, सुशील का भी खेलना संदिग्ध

मुख्य राष्ट्रीय कोच विनोद कुमार ने बताया कि अमित को चेचक हो गया है लिहाजा वह नहीं खेल पायेगा। इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 300 पहलवान भाग ले रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके अमित कुमार ने चेचक होने के कारण हरिराम इंडियन ग्रां प्री कुश्ती से नाम वापस ले लिया जबकि बीजिंग खेलों के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार का शुक्रवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है ।

मुख्य राष्ट्रीय कोच विनोद कुमार ने बताया कि अमित को चेचक हो गया है लिहाजा वह नहीं खेल पायेगा। इस टूर्नामेंट में 20 देशों के 300 पहलवान भाग ले रहे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘अमित की कल रात से तबीयत खराब है। सुबह उसे चेचक पाया गया। उसके पूरे शरीर पर निशान हैं। वह टूर्नामेंट में नहीं खेलेगा क्योंकि यह संक्रामक बीमारी है।’’ कोच ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट में लंदन ओलिंपिक से पहले अच्छी स्पर्धा देखने को मिलेगी लेकिन पदक के दावेदारों को लेकर हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। हमें नहीं पता की उसे चेचक कैसे हुई लेकिन वह जल्दी वापसी करेगा।’’ अमित ने मार्च में कजाखिस्तान के एस्ताना में हुए एशियाई क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के 55 किलोवर्ग में स्वर्ण जीतकर ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। सुशील के बारे में उन्होंने कहा कि उसकी भागीदारी पर फैसला कल किया जाएगा।

कुमार ने कहा, ‘‘उसकी भागीदारी पर फैसला कल किया जाएगा। वह अभी चोट से उबर रहा है। उसका पहला मुकाबला शनिवार को है लिहाजा अभी हमारे पास समय है। हम लंदन ओलिंपिक को ध्यान में रखकर फैसला लेंगे।’’ सुशील को चीन में हुए विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी। सुशील और अमित के अलावा ओलिंपिक खेलने जा रहे दो अन्य पहलवान योगेश्वर दत्त और नरसिंह यादव भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Wrestling, Amit Kumar, Sushil Kumar, कुश्ती, अमित कुमार, सुशील कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com