उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बड़ा मौका है। हमारे पास अच्छी टीम है। यदि हम इस बार भी विश्वकप नहीं जीत सके तो लगता है कि कभी नहीं जीत पाएंगे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
भारत की 1983 विश्व कप जीत के हीरो मोहिंदर अमरनाथ ने आज कहा कि श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को फाइनल में मेजबान का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि उसे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए बड़ा मौका है। हमारे पास अच्छी टीम है। यदि हम इस बार भी विश्वकप नहीं जीत सके तो लगता है कि कभी नहीं जीत पाएंगे। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि हम फाइनल भी जीतेंगे। हमें कई फायदे मिल रहे हैं। हम घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं। हमारी ताकत बल्लेबाजी और स्पिन है। जहीर कामयाबी की कुंजी होंगे। विश्व कप 1983 के सेमीफाइनल और फाइनल में मैन आफ द मैच रहे अमरनाथ ने कहा कि दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन वीरेंद्र सहवाग से मिलने वाली शुरूआत अहम होगी। अमरनाथ ने कहा, विश्व कप में किसी टीम को हराना आसान नहीं है। हम भी फाइनल खेल चुके हैं और वे भी। दोनों टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है। मुझे लगता है कि शुरूआत कामयाबी की कुंजी होगी। सहवाग की भूमिका अहम होगी। वह गेंदबाजों को दबाव में लाकर भारत का शिकंजा कस सकता है। फाइनल को सचिन तेंदुलकर के लिये विश्व कप जीतने का सपना पूरा करने का सुनहरा मौका बताते हुए उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ सचिन भारत का ट्रंपकार्ड होंगे और वह कल नायाब पारी खेल सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं