विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

सभी ओलिंपियन्स अफसर की नौकरी पाने के हकदार : माकन

सभी ओलिंपियन्स अफसर की नौकरी पाने के हकदार : माकन
लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज सूबेदार विजय कुमार के पदोन्नति नहीं मिलने के कारण सेना छोड़ने की धमकी के बाद खेल मंत्रालय ने देश के सभी ओलिंपियन को भारतीय खेल प्राधिकरण को अधिकारी स्तर का पद देने की पेशकश की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: लंदन ओलिंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज सूबेदार विजय कुमार के पदोन्नति नहीं मिलने के कारण सेना छोड़ने की धमकी के दो दिन बाद खेल मंत्रालय ने देश के सभी ओलिंपियन को भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) को अधिकारी स्तर का पद देने की पेशकश की है।

खेलमंत्री अजय माकन ने कहा कि साइ ने इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देगा, जिसमें सभी ओलिंपियन को संगठन में नौकरी की पेशकश की जाएगी। इन ओलिंपियन में पिछले सभी खिलाड़ी भी शामिल हैं।

माकन ने बुधवार को पत्रकारों से कहा, जो भी खिलाड़ी ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करता है, वह हमेशा विश्व स्तरीय खिलाड़ी होता है और उसे उसी तरह का व्यवहार किया जाना चाहिए। खेलमंत्री होने के नाते मैं हमेशा कहता रहा हूं कि ओलिंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सरकार में अधिकारी पद पर नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि सेना सहित इनमें कोई सरकारी संगठन ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो साइ उन्हें नौकरी देगा।

साइ अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देगा, जिसमें सभी ओलिंपियन से ग्रुप बी अधिकारी के तौर पर साइ में नियुक्ति की पेशकश की जाएगी तथा उन ओलिंपियन ने जिन्होंने पदक जीता है, उन्हें स्वत: ही ग्रुप ए अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया जाएगा।

विजय कुमार ने पदक जीतने के तुरंत बाद साफ किया था कि पिछले छह साल में उन्हें केवल एक बार पदोन्नति मिली है, जबकि उन्होंने इस बीच राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं। खेलमंत्री ने इस निशानेबाज का मामला रक्षा मंत्री एके एंटनी के सामने रखा है। उन्होंने एंटनी को पत्र लिखकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले इस खिलाड़ी पर विशेष विचार करने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Maken, Olympics 2012, London Olympics, Job Offers To Olympians, अजय माकन, ओलिंपिक 2012, ओलिंपिक खिलाड़ियों को नौकरी, लंदन ओलिंपिक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com