अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने राष्ट्रीय टीम में वापसी के संकेत दिए हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Karachi:
अफरीदी का कहना है कि यदि टीम प्रबंधन और प्रशासन में सुधार होता है तो वह वापसी को तैयार हैं। अफरीदी ने इस वर्ष मई में यह कहते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। समाचार पत्र 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने अफरीदी के हवाले से लिखा है, "मैं पहले से यह कहता आया हूं कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह राष्ट्रीय टीम की वजह से हूं। पाकिस्तान मेरी पहचान है।" उल्लेखनीय है कि पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्ट ने वेस्टइंडीज दौरे के दौरान अंतिम दो एकदिवसीय मुकाबलों में मिली हार के लिए अफरीदी को जिम्मेदार बताया था। पत्र के मुताबिक अफरीदी ने कहा, "मैं यह बता नहीं सकता कि हाल के टूर्नामेंट में शिरकत नहीं करने से मुझे कितना दुख पहुंचा है। मैं वापसी को लेकर बेचैन हूं और परिस्थितियों के सुधरने का इंतजार कर रहा हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान, क्रिकेट