विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2016

टॉप-10 में फिर जगह बनाना भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत का लक्ष्‍य

टॉप-10 में फिर जगह बनाना भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत का लक्ष्‍य
श्रीकांत रियो ओलिंपिक के क्‍वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: चोट से उबरने के बाद मकाउ ओपन से वापसी की तैयारियों में लगे बैडमिंटन खिलाड़ी के. श्रीकांत ने कहा कि आत्मविश्वास वापस पाने के लिये शुरुआती टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है और उन्होंने फिर से शीर्ष दस में शामिल होने को लक्ष्य बनाया है.

 विश्व के पूर्व नंबर तीन श्रीकांत इस साल मार्च में शीर्ष दस से बाहर हो गए थे. वह रियो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे और फिर जापान ओपन सीरीज में खेले थे जहां उनके दाहिने टखने में चोट लग गई थी. श्रीकांत ने कहा, ‘यह हल्की चोट थी. अब यह सही है. मैं मकाउ ओपन में खेलूंगा. मैं चाइना और हांगकांग ओपन में नहीं खेल रहा हूं. मैंने इस सप्ताह से अभ्‍यास शुरू कर दिया है. मैं धीरे-धीरे अभ्‍यास बढ़ाऊंगा. मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगातार अपने खेल पर काम करना होगा. लगातार शीर्ष स्तर पर बने रहना मुश्किल होता है और इसलिए हमें कड़ी मेहनत जारी रखनी होती है. मैं अच्छा खेल दिखाने में सक्षम हूं लेकिन कई अवसरों पर हम मनमाफिक परिणाम हासिल नहीं करते. मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी और उम्मीद है कि मेरी वापसी अच्छी रहेगी.’

श्रीकांत ने कहा, ‘अभी मैं रैंकिंग के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं केवल दमदार वापसी करके बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं. आत्मविश्वास वापस पाने के लिये शुरुआती टूर्नामेंट वास्तव में महत्वपूर्ण हैं. यदि मैं कुछ प्रतियोगिताओं में खेलकर अच्छा प्रदर्शन करता हूं तो मेरे पास फिर से शीर्ष आठ में जगह बनाने का अच्छा मौका रहेगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मकाउ ओपन, के.श्रीकांत, टॉप-10, रियो ओलिंपिक, Macau Open, K.Srikanth, Top-10, Rio Olympics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com