प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद यानी IOC के मुताबिक 2008 में हुए बीजिंग ओलिंपिक्स के दौरान 31 एथलीट डोपिंग के दोषी पाये गये हैं। आईओसी ने कहा कि 12 देशों के इन क़रीब ढाई दर्जन एथलीटों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आईओसी ने बीजींग ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों के 454 डोपिंग सैंपल की जांच की और उसके बाद इस नतीजे पर पहुंची। आईओसी ने ये जांच वाडा यानी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी और अंतरराष्ट्रीय खेल फ़ेडरेशन्स के साथ मिलकर की। ये भी कहा जा रहा है कि लंदन ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके 200 से ज़्यादा एथलीटों की भी जांच की जा रही है।
2008 बीजिंग ओलिंपिक्स के दौरान इकट्ठा किए गए इन खिलाड़ियों के यूरिन सैंपल (मूत्र के नमूने) आईओसी की लैबोरेटरी में थे। इन्हें और बेहतर जांच के लिए भेजा गया। ये खिलाड़ी रियो जाने की तैयारी कर रहे थे। ज़ाहिर तौर पर इन सबके लिए रियो के दरवाज़े बंद कर दिए गए हैं।
आईओसी के अध्यक्ष ज़ैक रोग के मुताबिक धोखेबाज़ एथलीटों के ख़िलाफ़ ये बड़ी कार्रवाई है। क्योंकि, आईओसी की कोशिश है कि किसी तरह धोखेबाज़ एथलीट जीत ना सकें। उन्होंने ये भी बताया कि आईओसी 10 साल तक डोपिंग सैंपल को जमा रखता है और डोपर्स कभी भी पकड़े जा सकते हैं।
आईओसी ने बीजींग ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके खिलाड़ियों के 454 डोपिंग सैंपल की जांच की और उसके बाद इस नतीजे पर पहुंची। आईओसी ने ये जांच वाडा यानी वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी और अंतरराष्ट्रीय खेल फ़ेडरेशन्स के साथ मिलकर की। ये भी कहा जा रहा है कि लंदन ओलिंपिक्स में हिस्सा ले चुके 200 से ज़्यादा एथलीटों की भी जांच की जा रही है।
2008 बीजिंग ओलिंपिक्स के दौरान इकट्ठा किए गए इन खिलाड़ियों के यूरिन सैंपल (मूत्र के नमूने) आईओसी की लैबोरेटरी में थे। इन्हें और बेहतर जांच के लिए भेजा गया। ये खिलाड़ी रियो जाने की तैयारी कर रहे थे। ज़ाहिर तौर पर इन सबके लिए रियो के दरवाज़े बंद कर दिए गए हैं।
आईओसी के अध्यक्ष ज़ैक रोग के मुताबिक धोखेबाज़ एथलीटों के ख़िलाफ़ ये बड़ी कार्रवाई है। क्योंकि, आईओसी की कोशिश है कि किसी तरह धोखेबाज़ एथलीट जीत ना सकें। उन्होंने ये भी बताया कि आईओसी 10 साल तक डोपिंग सैंपल को जमा रखता है और डोपर्स कभी भी पकड़े जा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक परिषद, आईओसी, बीजिंग ओलिंपिक्स, डोपिंग, अनुशासनात्मक कार्रवाई, रियो ओलिंपिक, International Olympic Committee, IOC, Beijing Olympics, Doping, Rio Olympics