केरल में सोने की तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) के खिलाफ आज केंद्रीय वी मुरलीधरन एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुरलीधरन इस मामले को लेकर राज्य के सीएम के इस्तीफे पर अड़े हैं. बीजेपी का मानना है कि इस मामले के तार आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण से जुड़े हैं. पार्टी ने इसकी गहन जांच की मांग की है.
Delhi: MoS External Affairs & Parliamentary Affairs V.Muraleedharan holds a day-long hunger strike demanding the resignation of CM Pinarayi Vijayan, over Kerala gold smuggling case. pic.twitter.com/1d27dKjuZw
— ANI (@ANI) August 2, 2020
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने भी इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री का साथ दिया. उन्होंने कहा, "यह न केवल सोने की तस्करी का मामला है, बल्कि यह भारत की सुरक्षा से जुड़ा है. यह आतंकवादी संगठनों के वित्तपोषण नेटवर्क से भी संबंधित है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. केरल के सीएम को इस्तीफा देना होगा यह हमारी मांग है."
This is not only a gold smuggling case but it is related to India's security. It is also related to the financing network of terrorist organisations. A thorough probe should be conducted. Kerala CM must resign. This is our demand: Muralidhar Rao, BJP National General Secretary pic.twitter.com/4wpx15HGk2
— ANI (@ANI) August 2, 2020
आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम में यूएई के वाणिज्य दूतावास में राजनयिक चैनलों के माध्यम से 30 किलोग्राम सोने की तस्करी की जांच के सिलसिले में केरल के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को कस्टम अधिकारियों के सामने ही 14 जुलाई को पद से हटा दिया गया था.
यह भी पढ़ें- केरल: गोल्ड स्मगलिंग मामले में स्वप्ना सुरेश ने खुद को बताया निर्दोष, अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया
विपक्ष द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा था कि आईएएस अधिकारी एम शिवाशंकर के सोना तस्करी मामले के आरोपियों से संबंध हैं.
यह भी पढ़ें- सोना तस्करी मामले में IAS अधिकारी को पद से हटाया गया, कॉल रेकॉर्ड में आरोपी से बातचीत का खुलासा
अज्ञात स्रोतों द्वारा मीडिया को लीक किए गए कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक इस मामले में एक आरोपी सारिथ ने अधिकारी शिवशंकर को कई बार फोन किए. इस मामले इससे पहले मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के प्रधान सचिव के पद से हटाए गए IAS अधिकारी को भी विपक्ष के एक अन्य प्रमुख आरोपी स्वप्न सुरेश से जोड़ा गया था. सारिथ और स्वप्न दोनों ही पहले यूएई वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं