
कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों में शामिल आंध्र प्रदेश के मूल निवासी एस. मधुसूदन का शव बुधवार देर रात यहां लाया गया. मधुसूदन आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों में शामिल थे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख नयनार नागेंद्रन, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख के. सेल्वापेरुन्थगई और ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम' (अन्नाद्रमुक) के नेता के. पी. कंदन ने मधुसूदन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी.
बुधवार देर रात करीब दो बजे यहां लाए गए मधसूदन के पार्थिव शरीर को बाद में एम्बुलेंस से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर ले जाया गया. नेल्लोर जिले के मूल निवासी मधुसूदन आईटी कर्मचारी थे, वह बेंगलुरु में बस गए थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं