पिछले साल नये साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसम्बर की रात बेंगलुरु के ब्रिगेड रोड और एमजीरोड पर महिलाओं के साथ बड़े पैमाने पर हुई छेड़छाड़ को देखते हुए इस बार पुलिस की भारी बंदोबस्त की गई है. एमजीरोड ब्रिगेड रोड के आस-पास न सिर्फ 250 सीसीटीवी कैमरे खास तौर पर लगवाए जा रहे हैं बल्कि रौशनी की भी अलग से वयवस्था की गयी है.
ब्रिगेड रोड से सटा चर्च स्ट्रीट पूरी तरह बंद रहेगा क्योंकि वहां रोड निर्माण का काम चल रहा है. बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर सुनील ने कुमार ने बताया कि 31 दिसंबर को तक़रीबन 500 पुलिस पेट्रोल की गाड़ियां शहर में तैनात रहेंगी इसके इलावा 250 बाइक भी पेट्रोलिंग कर रही होंगी.
यह भी पढ़ें - बेंगलुरु फिर शर्मसार : बीच सड़क पर महिला से छेड़छाड़, CCTV में कैद हुई घटना
अडिशनल पुलिस कमिश्नर सीमांत कुमार सिंह के मुताबिक, ड्रोन से भी संवेदनशील इलाके में निगरानी रखी जाएगी. हालांकि बार, रेस्तरां को 2 बजे रात तक खुले रखने की इजाज़त दी गयी है, लेकिन किसी तरह की अफरातफरी न फैले इसके लिए 15000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. सिर्फ एम जी रोड ब्रिगेड रोड पर ही 2000 पुलिसकर्मी तैनात हौंगे.
यह भी पढ़ें - नए साल के मौके पर महिलाओं से छेड़छाड़ की बड़ी घटना के बाद बेंगलुरु फिर शर्मसार
जिन प्लाईओवर्स के साथ वैकल्पिक सड़क है, वहां फ्लाईओवर्स को रात 10 बजे बन्द कर दी जायेंगी. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने अपील की है कि नए साल की मुबारकबाद उन्हीं लोगों को दी जाए जो इससे नाराज न हो. किसी भी राह चलते को बे-वजह विश करने से कई बार लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
VIDEO:बेंगलुरु में महिला से सरेराह छेड़छाड़, कैमरे में कैद हुई घटना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं