विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

जयललिता की आज पुण्यतिथि, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत उपमुख्यमंत्री और समर्थकों ने दी श्रंद्धाजलि

जयललिता को उनके समर्थक प्यार से ‘‘अम्मा’’ कहकर संबोधित करते थे, इस तमिल शब्द का मतलब ‘मां’ है.

जयललिता की आज पुण्यतिथि, मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत उपमुख्यमंत्री और समर्थकों ने दी श्रंद्धाजलि
फाइल फोटो
चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता को आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया गया. अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता के पलानीस्वामी और ओ पनीरसेल्वम समेत पार्टी समर्थकों ने ‘अम्मा’ को श्रद्धांजलि दी.

शशिकला पर कोर्ट के आदेश से पहले रात में बीच रिजॉर्ट से 'नाटकीय ढंग से' बचकर निकला एक विधायक

जयललिता को उनके समर्थक प्यार से ‘‘अम्मा’’ कहकर संबोधित करते थे, इस तमिल शब्द का मतलब ‘मां’ है. अन्नाद्रमुक के समन्वयक एवं उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और पार्टी के सह-समन्वयक एवं मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने पार्टी समर्थकों के साथ अन्ना सलाई से मरीन बीच (समुद्र तट) पर स्थित जयललिता की समाधि तक मौन रैली निकाली.

दोनों नेता, मंत्री और पार्टी के कार्यकर्ता काले परिधानों में थे. पार्टी के सैकड़ों समर्थक समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने भी पहुंचे.

Videos : जयललिता के आवास पोइस गार्डन पर आईटी का छापा

जयललिता को सितंबर 2016 में यहां के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में 75 दिन तक भर्ती रहने के बाद उन्होंने पांच दिसंबर 2016 को आखिरी सांस ली थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com