हैदराबाद में एक चौंकाने वाली घटना में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की जहर देकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली. पुलिस के अनुसार सोमवार को एलबी नगर के हस्तिनापुरम स्थित आवास से चार शव बरामद किए गए. एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत प्रदीप (40) उनकी पत्नी स्वाति (35) और उनके दो बच्चे बेडरूम में मृत मिले. पुलिस ने आशंका जताई कि आत्महत्या के पीछे का कारण पैसे की तंगी हो सकती है.
पुलिस को संदेह है कि प्रदीप ने अपनी पत्नी और बच्चों के भोजन में जहर मिलाया और बाद में शनिवार या रविवार को खुद जहर खाकर खुदखुशी कर ली. यह मामला सामने तब आया, जब पड़ोसियों ने दो दिन से घर के बाहर नहीं देखा, शक होने पर पुलिस को सूचित किया गया, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो शव बेड पर पड़ा मिला.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी उस्मानिया अस्पताल में भेज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रदीप ने पैसे की तंगी कारण खुदखुशी का सहारा लिया होगा. मृतक ने कथित तौर पर अपने पिता को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि वह उस पर बोझ नहीं बनना चाहता था.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं