विज्ञापन

गुंटूर में कुत्ते के हमले में 4 वर्षीय बच्चे की मौत; मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल

बच्चे के माता-पिता अपने बहुत दुखी हैं और क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गुंटूर में कुत्ते के हमले में 4 वर्षीय बच्चे की मौत; मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल
अमरावती:

आंध्र प्रदेश के  गुंटूर जिले का स्वर्ण भारती नगर, जहां आम दिनों में बच्चों की हंसी और खेल-कूद की आवाजें गूंजती रहती थीं, अचानक रविवार को यहां मातम पसर गया. दरअसल 4 साल का मासूम एज़िक, जो अपने घर के पास खेल रहा था. उस पर एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही एज़िक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था.

बच्चे को बचाने की हर मुमकिन कोशिश की गई. उसे तुरंत गुंटूर जनरल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन कुत्ते ने जिस खतरनाक ढंग से बच्चे को नोंचा था कि चोटें इतनी गहरी थीं कि एज़िक की सांसें थम गईं. एजिक के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के माता-पिता अपने बहुत दुखी हैं और क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

नल्लापाडु पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. गलियों में लोग आपस में बात कर रहे थे कि यह कोई पहला मामला नहीं है. शहर में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है, और हर बार मासूम बच्चे या बूढ़े इसकी कीमत चुकाते हैं. ये पहली बार नहीं हुआ कि जब कुत्ते की वजह से बच्चे की जान गई है. इससे पहले भी देशभर के तमाम इलाकों से कुत्तों के हमले में कई बच्चों की जान जाने की खबर आ चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: