प्रतीकात्मक तस्वीर
कोट्टायम:
केरल में एक सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला की मौत भले ही हो गई, मगर जाते-जाते एक नई जिंदगी छोड़ गई. दरअसल, केरल के कोट्टायम जिले में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई 34 साल की नशीदा की मृत्यु हो गई. हादसे के बाद बेहोशी की हालत में नशीदा ने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन दम तोड़ देने की वजह से वह नवजात को देख नहीं सकी.
यह भी पढ़ें - प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची महिला, खुले परिसर में ही करानी पड़ी डिलीवरी
नशीदा 29 दिसंबर को जिले के ठिक्कोय में एक तेज रफ्तार निजी बस से गिर गई थी. हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसी दिन बच्चे को बचाने के लिए उसका आपातकालीन सीजेरियन ऑपरेशन कराया गया.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही महिला बेहोश थी. इलाज का कोई असर नहीं होने पर उसने कल दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि समय से पहले पैदा हुआ बच्चा स्वस्थ और स्थिर स्थिति में है. गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बच्चे की सेहत पर नजर रखी जा रही है.
VIDEO : मध्यप्रदेश में अस्पताल की बेरुखी
यह भी पढ़ें - प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंची महिला, खुले परिसर में ही करानी पड़ी डिलीवरी
नशीदा 29 दिसंबर को जिले के ठिक्कोय में एक तेज रफ्तार निजी बस से गिर गई थी. हादसे के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसी दिन बच्चे को बचाने के लिए उसका आपातकालीन सीजेरियन ऑपरेशन कराया गया.
अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद से ही महिला बेहोश थी. इलाज का कोई असर नहीं होने पर उसने कल दम तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि समय से पहले पैदा हुआ बच्चा स्वस्थ और स्थिर स्थिति में है. गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में बच्चे की सेहत पर नजर रखी जा रही है.
VIDEO : मध्यप्रदेश में अस्पताल की बेरुखी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं