
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. कई वीडियो हमें बहुत ज्यादा मोटिवेट (Trending Video) करते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Trending Video) पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक पैर के सहारे सड़क पर यात्रा कर रहा है. शख्स दूसरे पैडल को लाठी के सहारे चला रहा है. ये वीडियो बहुत ही भावुक कर देने वाला होता है.
वायरल वीडियो देखें
Where there's a will there's a way pic.twitter.com/trgsNWexGy
— Best Videos 🎥🔞 (@CrazyFunnyVidzz) December 14, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क पर एक पैर के सहारे साइकिल चला रहा है. ये वीडियो इतना मार्मिक है कि लोग इस शख्स की बड़ाई कर रहे हैं. वायरल वीडियो पर लोग बहुत ज्यादा कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो पर लोग अपनी भावनाएं भी व्यक्त कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को @CrazyFunnyVidzz नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके कहा- बेहद मार्मिक और दिल को छू लेने वाला वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बेहद शानदार वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं