बाबा रामदेव (दाएं) और ऋषि कपूर (बाएं)।
नई दिल्ली:
अपने ट्वीट्स के जरिए छोटे-बड़े मुद्दों को मजाकिया अंदाज में पेश करने के लिए प्रसिद्ध ऋषि कपूर ने इस बार ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि रीट्वीट और कमेंट्स की झड़ी लग गई।
ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम मुंबई सिटी फैन को सलाह दी है कि वे अपने टीम में बाबा रामदेव को गोद ले लें। ट्वीट में बाबा रामदेव का नाम उन्होंने 'बाबा मैसी देव' लिखा।
आज सुबह ऋषि ने बाबा रामदेव की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वे चियर लीडर्स के साथ नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं के बीच चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया था, इस मैच को बॉलीवुड सितारों की टीम ने 10-0 से अपने नाम किया था। बाबा रामदेव ने यह मैच अपनी केसरिया पोशाक में ही खेला और इसमें वे एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे।
बेटी बचाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के लिए खेले गए इस मैच में बॉलीवुड की टीम के कैप्टन अभिषेक बच्चन रहे और राजनेताओं की टीम का नेतृत्व बाबुल सुप्रियो ने किया।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था, ' मैं दोनों टीमों के साथ हूं, बाबा किसी एक की साइड नहीं लेते।'
ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम मुंबई सिटी फैन को सलाह दी है कि वे अपने टीम में बाबा रामदेव को गोद ले लें। ट्वीट में बाबा रामदेव का नाम उन्होंने 'बाबा मैसी देव' लिखा।
Requesting Ranbir's Mumbai City FC to adopt BabaMessiDev in the team! pic.twitter.com/qW9vN0HTau
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 25, 2016
आज सुबह ऋषि ने बाबा रामदेव की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वे चियर लीडर्स के साथ नजर आ रहे हैं।
The Can-Can Man! Whooaaa pic.twitter.com/pzVlRHGDAi
— Rishi Kapoor (@chintskap) July 26, 2016
बताते चलें कि शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं के बीच चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया था, इस मैच को बॉलीवुड सितारों की टीम ने 10-0 से अपने नाम किया था। बाबा रामदेव ने यह मैच अपनी केसरिया पोशाक में ही खेला और इसमें वे एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे।
Photo Credit: AFP
बेटी बचाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के लिए खेले गए इस मैच में बॉलीवुड की टीम के कैप्टन अभिषेक बच्चन रहे और राजनेताओं की टीम का नेतृत्व बाबुल सुप्रियो ने किया।
मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था, ' मैं दोनों टीमों के साथ हूं, बाबा किसी एक की साइड नहीं लेते।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं