विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट- 'बाबा मैसी देव' को अपनी फुटबॉल टीम में ले लें रणबीर

ऋषि कपूर ने किया ट्वीट- 'बाबा मैसी देव' को अपनी फुटबॉल टीम में ले लें रणबीर
बाबा रामदेव (दाएं) और ऋषि कपूर (बाएं)।
नई दिल्ली: अपने ट्वीट्स के जरिए छोटे-बड़े मुद्दों को मजाकिया अंदाज में पेश करने के लिए प्रसिद्ध ऋषि कपूर ने इस बार ट्विटर पर कुछ ऐसा लिखा कि रीट्वीट और कमेंट्स की झड़ी लग गई।

ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम मुंबई सिटी फैन को सलाह दी है कि वे अपने टीम में बाबा रामदेव को गोद ले लें। ट्वीट में बाबा रामदेव का नाम उन्होंने 'बाबा मैसी देव' लिखा।
आज सुबह ऋषि ने बाबा रामदेव की एक फोटोशॉप की गई तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वे चियर लीडर्स के साथ नजर आ रहे हैं।
बताते चलें कि शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बॉलीवुड सितारों और राजनेताओं के बीच चैरिटी फुटबॉल मैच खेला गया था, इस मैच को बॉलीवुड सितारों की टीम ने 10-0 से अपने नाम किया था। बाबा रामदेव ने यह मैच अपनी केसरिया पोशाक में ही खेला और इसमें वे एक भी गोल करने में सफल नहीं हो पाए थे।
 
Photo Credit: AFP

बेटी बचाओ अभियान और स्वच्छ भारत मिशन के लिए खेले गए इस मैच में बॉलीवुड की टीम के कैप्टन अभिषेक बच्चन रहे और राजनेताओं की टीम का नेतृत्व बाबुल सुप्रियो ने किया।
 


मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने कहा था, ' मैं दोनों टीमों के साथ हूं, बाबा किसी एक की साइड नहीं लेते।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, फुटबॉल, बाबा रामदेव, रणबीर कपूर, Ranbir Kapoor, Rishi Kapoor, Ranbir Football Team, Baba Ramdev Playing Football, Baba Ramdev
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com