सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. कई वीडियो हमें बहुत ज्यादा एंटरटेन (Trending Video) करते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियोज़ होते हैं, जिनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media Trending Video) पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्यप्रदेश के वनमंत्री विजय शाह बता रहे हैं कि कैसे खर्राटे की आवाज़ सुनकर तेंदुए हमला करते हैं. ख़ुद मंत्री महोदय ने खर्राटे की आवाज़ भी निकाली. वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
वीडियो देखें.
एमपी वाकई अजब है, हमारे मंत्री गजब हैं! वनमंत्री विजय शाह पचमढ़ी में एक शख्स पर हुए तेंदुए के हमले के बाद,ख़ुद खर्राटे की आवाज़ निकालकर बता रहे हैं कि तेंदुए ने उसपर क्यों हमला किया :) @alok_pandey@manishndtv @GargiRawat pic.twitter.com/QSj3htocTq
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 10, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एमपी के वनमंत्री विजय शाह कैसे खर्राटे निकालकर बता रहे हैं कि तेंदुए ऐसे हमले करते हैं. इस वीडियो को हमारे सहयोगी @Anurag_Dwary ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स के कई रिएक्शन्स भी देखने को मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं