विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

लंदन : मेयर बनने से पहले सादिक़ ख़ान की अपने 'पसंदीदा' मंदिर जाने की तस्वीरें हुई वायरल

लंदन : मेयर बनने से पहले सादिक़ ख़ान की अपने 'पसंदीदा' मंदिर जाने की तस्वीरें हुई वायरल
लंदन: लंदन के मेयर साद़िक खान ने चुनाव जीतने के कुछ दिन पहले शहर के लोकप्रिय श्री स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन किए थे जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मंदिर में पहुंचकर खान ने वहां लोगों से बातचीत की थी और कुछ धार्मिक अनुष्ठानों में हिस्सा भी लिया था। ऐसी ही एक तस्वीर में मंदिर के पुजारी को खान के हाथों में धागा बांधते देखा जा सकता है। खान ने सोशल मीडिया पर तीन मई को एक पोस्ट में लिखा 'लंदन के नेसडेन स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर मेरी पसंदीदा जगहों में से एक है और इस वीकेंड वहां फिर से जाना बहुत अच्छा रहा।'
 

अपने फेसबुक पोस्ट पर उन्होंने लिखा था कि 'बतौर मेयर मैं लंदन के भारतीय समुदाय के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा और लंदन की भारत से दोस्ती को मज़बूत करूंगा। मौका मिलने पर भारत जाने वाले व्यापारी प्रतिनिधित्व मंडल की अगुवाई करने का मुझे इंतज़ार है।'
 

क्योंकि यह तस्वीरें मेयर बनने से पहले की हैं इसलिए साद़िक ने इससे जुड़ी अपनी पोस्ट में अपनी योजनाएं भी साझा थी कि विकास और नवीनीकरण को बढ़ावा देना ही उनकी प्राथमिकता होगी।
 

बढ़ते कट्टरपंथ पर चिंता व्यक्त करते हुए सादिक ने लिखा था 'मेरी पहली प्राथमिकता लंदन को सुरक्षित रखने की होगी - फिर वह हिंसक अपराधों हो या असामाजिक तत्व। मैं खासतौर पर लंदन में बढ़ते कट्टरपंथ और उग्र सुधारवाद को लेकर चिंतित हूं। यह कहते हुए मुझे बिल्कुल भी संकोच नहीं है कि मैं वह ब्रिटिश मुसलमान हूं जो कट्टरपंथ के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा।' खान ने अपने पोस्ट में उम्मीद जताई थी कि मेयर बनने के बाद वह दोबारा इस मंदिर में आएंगे...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सादिक खान, लंदन का मेयर, पहला मुसलमान मेयर, श्री स्वामीनारायण मंदिर, Sadiq Khan, London's Mayor, Muslim Mayor, Sri Swaminarayan Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com