विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2016

ट्विटर पर हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा 'अपना अकाउंट डिलीट करो'

ट्विटर पर हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा 'अपना अकाउंट डिलीट करो'
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप के बीच चुनावी जंग के अलावा ट्विटर पर भी लड़ाई होती रहती है। ऐसा ही कुछ हुआ जब राष्ट्रपति ओबामा ने हिलेरी को अपना समर्थन देने की बात कही जिसके बाद ट्रंप ने एक ट्वीट किया - ‘ओबामा ने हाल में धूर्त हिलेरी को समर्थन दिया। वह ओबामा के चार साल और चाहते हैं। लेकिन कोई और ऐसा नहीं चाहता।’इस पर हिलेरी ने जवाब में लिखा - अपना अकाउंट डिलीट कीजिए।

'आपके ईमेल कहां हैं..?'
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिलेरी का यह संदेश वास्तव में एक युवा स्टाफकर्मी ने लिखा था। हिलेरी के सोशल मीडिया निदेशक एलेक्स वॉल के अनुसार यह ट्वीट 90 मिनट में 1,45,000 बार रीट्वीट हुआ और इस प्रकार यह ‘मुहिम का सर्वाधिक रीट्वीट होने वाला ट्वीट बन गया।’ इस ट्वीट को लेकर कई लोग हिलेरी के साथ नजर आए लेकिन उनके कुछ आलोचकों ने इस ट्वीट पर हिलेरी की खिंचाई की आौर अमेरिका की विदेश मंत्री के तौर पर सेवाएं देते समय निजी ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल करने को लेकर उनकी निंदा की।

ट्रंप समेत रिपब्लिकन नेताओं ने इस मामले पर हिलेरी की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को जोखिम में डाला और उन पर 'अहम ईमेल' डिलीट करने का आरोप लगाया जिनके बारे में वह अमेरिकी को नहीं बताना चाहती। रिपब्लिकन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष रींसे प्रीबस ने ट्विटर पर कहा 'हिलेरी क्लिंटन, यदि किसी को पता है कि डिलीट की को कैसे इस्तेमाल करना है तो वह आप ही हैं।’ट्रंप ने भी बात में ट्वीट करते हुए हिलेरी से पूछा 'वह 33 हज़ार ईमेल कहां जो आपने डिलीट कर दिए थे?'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बंद हो जाएगा Koo - एक्विज़िशन की बातचीत नाकाम होने के बाद फ़ाउंडरों ने की घोषणा
ट्विटर पर हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा 'अपना अकाउंट डिलीट करो'
Viral Video: सड़कों के मलबे से ही तैयार होगी नई सड़क, घटेगी लागत कम होगा प्रदूषण
Next Article
Viral Video: सड़कों के मलबे से ही तैयार होगी नई सड़क, घटेगी लागत कम होगा प्रदूषण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com