पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पंजाब के महान सपूत बंदा सिंह बहादुर की 300वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली में एक किताब का विमोचन करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से ट्विटर पर कहा गया कि पीएम मोदी इस मौके पर बाबा बंदा सिंह बहादुर से संबंधित एक पुस्तक एवं स्मारिका का विमोचन करेंगे।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पीएमओ ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। अन्य ट्वीट में कहा गया कि बाबा बंदा सिंह बहादुरजी पर हाल में जारी किया गया स्मारक सिक्का पीएम मोदी और पंजाब के मुख्यमंत्री को भेंट किया जाएगा। पिछले माह केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बंदा सिंह बहादुर की 300वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में चांदी का एक स्मारक सिक्का जारी किया था।A recently released commemorative coin on Baba Banda Singh Bahadurji will be presented to the Prime Minister and Chief Minister of Punjab.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले दिनों अखबारों में विज्ञापन देकर घोषणा की थी कि बारापुला फ्लाईओवर का नाम बंदा सिंह बहादुर के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणाएं और स्मरणोत्सव उस वक्त हो रहे हैं, जब अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। बंदा सिंह बहादुर का जन्म 1670 में राजौरी (अब जम्मू एवं कश्मीर) में हुआ था। वह बहुत कम उम्र में ही गुरु गोबिंद सिंह के शिष्य बन गए थे और मुगल साम्राज्य का सामना करने के लिए एक सेना बनाई थी।The Prime Minister will release a book and souvenir on Baba Banda Singh Bahadurji on the occasion.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2016
Punjab Chief Minister Shri Parkash Singh Badal will be a part of the programme.
— PMO India (@PMOIndia) July 3, 2016
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं