5 प्‍वाइंट न्‍यूज : राजस्थान के गुर्जर मतदाताओं पर बीजेपी की नजर, भीलवाड़ा में PM मोदी ने भरी हुंकार

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव होती दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के भीलवाड़ा में लोगों को संबोधित किया.

5 प्‍वाइंट न्‍यूज : राजस्थान के गुर्जर मतदाताओं पर बीजेपी की नजर, भीलवाड़ा में PM मोदी ने भरी हुंकार

नई दिल्ली: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव होती दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य के भीलवाड़ा में लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती समारोह में पहुंचे थे. . इस मौके पर पीएम ने कहा कि यहां कोई PM नहीं आया, मैं पूरे भक्ति भाव से एक यात्री के रूप में आशीर्वाद लेने आया हूं.

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. पीएम ने कहा कि भारत सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि हमारी सभ्यता की, संस्कृति की, सद्भावना की, संभावना की एक अभिव्यक्ति है. 

  2. बीते 8-9 वर्षों से देश समाज के हर उस वर्ग को सशक्त करने का प्रयास कर रहा है, जो उपेक्षित रहा है, वंचित रहा है. 

  3. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान को आज हर संभव मदद मिल रही है. छोटा किसान कभी सरकार की मदद के लिए तरसता था.

  4. नरेंद्र मोदी ने लोगों से गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने का ऐलान किया.

  5. पीएम मोदी विशेष विमान से डबोक हवाई अड्डे (उदयपुर) पर उतरे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मालासेरी पहुंचे