महाराष्ट्र में गुरुवार को एक बार फिर डरावना-सा मंज़र पेश आया, जब समुद्रतट पर एक विदेशी नौका तैरती बरामद हुई, जिसमें तीन AK-47 राइफलों के साथ कुछ गोलियां भी मिलीं. हालांकि बाद में इस घटना में आतंकवादियों से जुड़े होने का कोई भी पहलू नहीं मिला. आइए जानते हैं, इस बोट बरामदी से जुड़ी पांच खास बातें.
हथियारों से लदी बोट की बरामदी से जुड़ी 5 अहम बातें...
यह बोट महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरी हरेश्वर समुद्रतट पर बहकर आई.
16-मीटर लम्बी नाव में कोई शख्स सवार नहीं था, सिर्फ तीन AK-47 राइफलें और कुछ गोलियां मिलीं.
मुंबई से 190 किलोमीटर दूर स्थित श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव दिखने के बाद सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया था.
डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, नाव ऑस्ट्रेलिया से ताल्लुक रखती है, जिसे यूरोप के रास्ते मस्कट जाना था.
उन्होंने कहा, नाव महाराष्ट्र के तट पर कैसे पहुंची, हथियार क्यों ले जाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है.