विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रैक्टर, तीन सोते हुए बच्चे घर के मलबे में जिंदा दफन

बाबूलाल के मकान में तेज गति से एक ट्रैक्टर घुस आया जिससे उसके मकान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. मकान के मलवे में दबकर घर में सो तीन बच्चों की मौत हो गई.

बेकाबू होकर घर में घुसा ट्रैक्टर, तीन सोते हुए बच्चे घर के मलबे में जिंदा दफन
खेत में जुताई कर रहा ट्रैक्टर बेकाबू हो कर एक मकान में जा घुसा (प्रतीकात्मक चित्र)
कोटा: राजस्थान में झालावाड़ जिले के थंडवाद गांव में बाबूलाल मीणा के परिवार पर रविवार की रात मौत का साया बनकर आई. बाबूलाल के मकान में तेज गति से एक ट्रैक्टर घुस आया जिससे उसके मकान का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. मकान के मलवे में दबकर घर में सो तीन बच्चों की मौत हो गई.

एकलेरा थाने के प्रभारी हेमराज मुंड ने बताया कि रविवार की रात बाबूलाल मीणा (60) के परिवार के सदस्य जब सो रहे थे, तब एक तेज ट्रैक्टर ने उसके घर की दीवार में जबर्दस्त टक्कर मारी. दरअसल आरोपी हंसराज मीणा टैक्ट्रर से अपना खेत जोत रहा था और ट्रैक्टर नियंत्रण के बाहर हो गया.

पुलिस के अनुसार आरुषि, मीसा और मिक्की की मौके पर ही मौत हो गयी. ये तीनों चार से छह साल के थे. इस घटना में परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रुप से घायल भी हो गए. पुलिस के मुताबिक हंसराज मीणा के खिलाफ लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल हंसराज फरार है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com