विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2018

राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, राज्य में इस साल अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत 

राज्य सरकार ने यह अलर्ट मंगलवार को 19 लोगों के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जारी किया है.

राजस्थान में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी, राज्य में इस साल अब तक 12 लोगों की हो चुकी है मौत 
प्रतीकात्मक तस्वीर.
जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य में इस साल एक जनवरी के बाद से इस बीमारी की चपेट में आकर अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है. राज्य सरकार ने यह अलर्ट मंगलवार को 19 लोगों के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जारी किया है. इनमें से 10 मामले जयपुर के हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 7 प्रशिक्षु अधिकारी स्वाइन फ्लू की चपेट में

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, 'कर्मचारियों को मरीजों के घरों और आस-पास के क्षेत्रों की जांच कड़ाई से करने के निर्देश दिए गए हैं.' मंगलवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में इस बीमारी का इलाज करा रहे दो लोगों की मौत हो गई. इसमें से एक 76 वर्षीय बुजुर्ग शामिल था.

VIDEO : जानें स्वाइन फ्लू से बचाव के उपाय


एक चिकित्सा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पूरे राज्य में मंगलवार को इस बीमारी से लगभग 6 लोगों की मौत हो गई है. इस परिस्थिति से निपटने के लिए एसएमएस अस्पताल में दो अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं. इस साल राज्य में अबतक 230 लोगों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. 

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com