विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2023

सवाई माधोपुर: 16 घंटे बाद ईसरदा डैम में डूबे व्यक्ति का शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ हादसा

ईसरदा डैम में डूबे व्यक्ति का शव 16 घंटे बाद पानी में तैरता हुआ मिला. फिलहाल शव को पोस्टमार्ट के लिए ईसरदा अस्पताल भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परजिनों को सौंप दिया जाएगा.

सवाई माधोपुर: 16 घंटे बाद ईसरदा डैम में डूबे व्यक्ति का शव बरामद, नहाने के दौरान हुआ हादसा
प्रतीकात्मक फोटो
सवाई माधोपुर:

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के निर्माणाधीन ईसरदा डैम में डूबे व्यक्ति का शव 16 घंटे बाद पानी में तैरता हुआ मिला. शव मिलने के बाद चौथ की बरवाड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ईसरदा अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा. 

दरअसल, शुक्रवार शाम करीब 4 बजे ईसरदा के रामप्रकाश गुर्जर उर्फ पप्पू पहलवान अपने एक दोस्त के साथ ईसरदा डैम पर नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान रामप्रकाश गुर्जर गहरे पानी में चला गया और डूब गया. रामप्रकाश के डूबने की सूचना मिलते ही चौथ की बरवाड़ा थाना पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव की तलाशी को लेकर डैम में सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन कई घटों की मेहनत के बाद भी उन्हें शव नहीं मिला. जिसके बाद लगातर बारिश होने और रात की वजह से सर्च अभियान को रोकना पड़ा. 

भरतपुर: इंसाफ की उम्मीद में छूट गई मज़दूरी, फिर भी नहीं मिला न्याय, जानें पूरा मामला

फिर शनिवार सुबह जब पुलिस प्रशासन और एसडीआरफ की टीम शव की तलाशी को लेकर सर्च अभियान शुरू करने के लिए ईसरदा डैम पहुंची तो रामप्रकाश का शव पानी में तैरता हुआ मिला. पुलिस ने एसडीआरफ की टीम की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला और शव को कब्ज़े में लेकर ईसरदा अस्पताल पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

चित्तौड़गढ़ में किसानों को बांटी जाएगी सब्जियों के बीजों की निःशुल्क मिनी किट

मामले में चौथ के बरवाड़ा थाना अधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि ईसरदा के रामप्रकाश गुर्जर अपने दोस्तों के साथ ईसरदा डैम पर नहाने गया था और नहाते-नहाते वह गहरे पानी मे डूब गया था. शव को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, मगर रात होने के कारण ऑपरेशन बंद करना पड़ा. आज सुबह शव मिला जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: