राजस्थान में 83 नए मामले आने से कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार दोपहर तक बढ़कर 1,659 हो गई है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर दो बजे तक 83 नए मामले आए जिनमें जयपुर से 63, भीलवाड़ा से चार, जोधपुर से पांच, टोंक, कोटा, जैसलमेर और दौसा से दो-दो मामले भी शामिल हैं. सिंह ने बताया कि सरकार ने 4,000 नमूने दिल्ली की एक निजी प्रयोगशाला में भेजे थे जिनकी रिपोर्ट आनी शुरू हो गई है इसलिए मंगलवार और बुधवार को नए संक्रमितों की संख्या काफी अधिक बढ़ सकती है. राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
बता दें कि देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 590 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो इस दौरान 1336 नए मामले और 47 मौतें सामने आई हैं. अभी तक कुल मरीजों की संख्या 18601 हो चुकी है. वहीं अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करतें तो कुल 3252 मरीजों का उपचार हो चुका है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 705 लोगों का उपचार हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं