राहुल गांधी रोड शो करेंगे और रैली को संबोधित भी करेंगे.
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से राजस्थान में चुनावी बिगुल फूकेंगे. वह आज राज्य में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं. वह आज जयपुर में एक खुली बस में क़रीब 13 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. क़रीब तीन घंटे के रोड शो के बाद राहुल यहां के रामलीला मैदान में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. रैली से पहले कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि जब वो रोड शो में बाइक पर साथ चल रहे हों तो हेलमेट ज़रूर पहनें. अपने जयपुर दौरे के दौरान राहुल यहां के गोविंद देव जी के मंदिर भी जाएंगे. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे और 12.55 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 1.25 बजे एयरपोर्ट से रोड शो की शुरुआत होगी. इसके बाद शाम 4.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे. शाम 6 बजे दिल्ली लौटेंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी परसों तेलंगाना भी जा रहे हैं. वह दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान वह उस्मानिया विवि भी जाने वाले थे, लेकिन विश्वविद्यालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राहुल गांधी की छात्रों के साथ प्रस्तावित बैठक को इजाजत देने से मना कर दिया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सी गोपाल रेड्डी ने बताया कि उन्होंने इस बैठक को अनुमति देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास कांग्रेस अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने का कोई तंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस या कोई अन्य सरकारी एजेंसी जैसे कि एसपीजी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय को आश्वस्त करे तो वे अपने फैसले की समीक्षा कर सकते हैं.
सुरक्षा कारणों से उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को दौरे की इजाजत नहीं दी
VIDEO: महिला सुरक्षा पर राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला
In preparation for the upcoming state elections in Rajasthan, I will be in Jaipur today, to meet with citizens, Congress party workers and leaders and to address a public meeting at Ramleela Maidan at 4.30 pm.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 11, 2018
आपको बता दें कि राहुल गांधी परसों तेलंगाना भी जा रहे हैं. वह दो दिन के दौरे पर रहेंगे. इस दौरे के दौरान वह उस्मानिया विवि भी जाने वाले थे, लेकिन विश्वविद्यालय ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए राहुल गांधी की छात्रों के साथ प्रस्तावित बैठक को इजाजत देने से मना कर दिया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सी गोपाल रेड्डी ने बताया कि उन्होंने इस बैठक को अनुमति देने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उनके पास कांग्रेस अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया कराने का कोई तंत्र नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय पुलिस या कोई अन्य सरकारी एजेंसी जैसे कि एसपीजी राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय को आश्वस्त करे तो वे अपने फैसले की समीक्षा कर सकते हैं.
सुरक्षा कारणों से उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने राहुल गांधी को दौरे की इजाजत नहीं दी
VIDEO: महिला सुरक्षा पर राहुल गांधी ने किया बीजेपी पर हमला
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं