
मोहन भागवत (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोहन भागवत ने संघ के स्वयंसेवकों को दी सलाह
उन्होंने कहा कि समाजिक समरसता के लिये काम करें स्वयंसेवक
'इसके लिये कार्यकर्ताओं को सही तरीके से योजना बनानी चाहिए'
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या है संघ का दृष्टिकोण, मोहन भागवत ने दिया यह जवाब
उन्होंने कहा कि हर गांव स्वावलंबी बने, हर गांव में सभी जातियों के लिये प्रयुक्त किये जाने वाला एक कुंआ, एक मंदिर व एक श्मशान हो. हमारा कार्य सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी एवं समरसता युक्त हो यह भी कार्यकर्ताओं को अपने व्यवहार से सिद्ध करना होगा. संघ के सरसंचालक ने विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता के व्यवहार, भूमिका व कार्य करने की निरंतरता पर बल दिया. अपने व्यवहार व अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अपने विचार को संतुलित व मर्यादित ढंग से रखना एक कार्यकर्ता के लिये बहुत जरूरी है.
VIDEO: मुकाबला: क्या वक्त के साथ बदल रहा है संघ?
मोहन भागवत ने साथ यह कहा कि जिस प्रकार कोण की रेखाएं दूर जाते जाते अत्यधिक दूरी पर हो जाती है उसी प्रकार छोटी-छोटी बातें ठीक प्रकार से व्यक्त न होने पर आगे जाते जाते और अधिक विकृत रूप से प्रस्तुत की जाने लगती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं