राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ का निधन (फाइल फोटो)
अलवर:
राजस्थान के अलवर से बीजेपी सांसद महंत चांद नाथ का निधन हो गया है. शोक के कारण अलवर में पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज के सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. अलवर से भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने यह जानकारी दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है. महंत चांदनाथ 61 वर्ष के थे. सूचनाओं के मुताबिक, वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कल मध्यरात्रि के करीब अंतिम सांस ली. भाजपा के राज्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बताया कि चांदनाथ कैंसर से पीड़ित थे.
पढ़ें- अलवर में गौरक्षा के नाम पर पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में उछला, गृहमंत्री से मांगी जांच रिपोर्ट
पीएम ने कहा कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए वह याद किए जाते रहेंगे. पीएमओ द्वारा इस बाबत ट्वीट किया गया.
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अलवर सांसद महंत चांदनाथ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. परनामी ने कहा कि उनके निधन से भाजपा परिवार को गहरी क्षति पहुंची है. अलवर के सांसद महंत चांद नाथ का अंतिम संस्कार कार्यक्रम आज शाम 4.00 बजे होना है.
VIDEO: पहलू खान हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को क्लीनचिट
इसी के साथ बता दें कि अब राजस्थान में तीन सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. अजमेर, अलवर की लोकसभा सीटों के लिए और मंडलगढ़ से विधायक के लिए वोट डाले जाएंगे. मंडल गढ़ से विधायक की मौत स्वाइन फ्लू से हुई थी.
इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है. महंत चांदनाथ 61 वर्ष के थे. सूचनाओं के मुताबिक, वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कल मध्यरात्रि के करीब अंतिम सांस ली. भाजपा के राज्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने बताया कि चांदनाथ कैंसर से पीड़ित थे.
पढ़ें- अलवर में गौरक्षा के नाम पर पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में उछला, गृहमंत्री से मांगी जांच रिपोर्ट
पीएम ने कहा कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए वह याद किए जाते रहेंगे. पीएमओ द्वारा इस बाबत ट्वीट किया गया.
Saddened by the demise of LS MP from Alwar, Mahant Chand Nath ji. He will be remembered for his rich social work. My deepest condolences: PM
— PMO India (@PMOIndia) September 17, 2017
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने अलवर सांसद महंत चांदनाथ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है. परनामी ने कहा कि उनके निधन से भाजपा परिवार को गहरी क्षति पहुंची है. अलवर के सांसद महंत चांद नाथ का अंतिम संस्कार कार्यक्रम आज शाम 4.00 बजे होना है.
VIDEO: पहलू खान हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को क्लीनचिट
इसी के साथ बता दें कि अब राजस्थान में तीन सीटों के लिए उपचुनाव होंगे. अजमेर, अलवर की लोकसभा सीटों के लिए और मंडलगढ़ से विधायक के लिए वोट डाले जाएंगे. मंडल गढ़ से विधायक की मौत स्वाइन फ्लू से हुई थी.
इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं