विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

जयपुर नगर निगम ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत गायन अनिवार्य किया

इस संबंध में सोमवार को जारी किया गया निर्देश मंगलवार से प्रभावी हो गया, जब जेएमसी के सभी कर्मचारियों ने सुबह राष्ट्रगान गाया.

जयपुर नगर निगम ने राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत गायन अनिवार्य किया
प्रतीकात्मक फोटो
जयपुर: जयपुर नगर निगम (जेएमसी) ने अपने कर्मचारियों को हर रोज काम की शुरुआत करने से पहले राष्ट्रगान और काम खत्म होने के बाद राष्ट्रगीत वंदे मातरम गाने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सोमवार को जारी किया गया निर्देश मंगलवार से प्रभावी हो गया, जब जेएमसी के सभी कर्मचारियों ने सुबह राष्ट्रगान गाया.

यह भी पढ़ें : अनुपम खेर ने कहा- सिनेमा के टिकट के लिए लाइन में खड़े हो सकते हैं तो राष्ट्रगान के लिए क्यों नहीं?

जयपुर के मेयर अशोक लाहोटी ने संवाददाताओं को बताया, "मुझे लगता है कि इससे कर्मचारियों में सकारात्मक संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा पनपेगी और उनमें राष्ट्रभक्ति का भाव जगेगा."
VIDEO: मदरसों में राष्ट्रगान

उन्होंने कहा कि स्पीकर्स पर राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत बजाया जाएगा और इसके लिए कर्मचारियों को एक ही स्थान पर एकत्र होने की जरूरत नहीं है. लाहोटी ने कहा कि जो राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत नहीं गाना चाहता, वह पाकिस्तान जा सकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com