विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2018

CBI ने गैंगस्टर आनंदपाल मुठभेड़ की जांच का जिम्मा संभाला

गैगस्टर आनंदपाल पिछले साल 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.

CBI ने गैंगस्टर आनंदपाल मुठभेड़ की जांच का जिम्मा संभाला
गैगस्टर आनंदपाल पिछले साल 24 जून को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था.
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान पुलिस की प्राथमिकी को फिर से दर्ज करके गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की कथित 'फर्जी मुठभेड़' की जांच का जिम्मा संभाला.

यह भी पढ़ें : गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी था या नहीं, CBI करेगी जांच

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने केंद्र के निर्देश पर तीन प्राथमिकी दर्ज की. केंद्र ने ही एजेंसी को ये मामले भेजे हैं. तीन प्राथमिकी कथित फर्जी मुठभेड़, हिंसक प्रदर्शनों और पुलिस गोलीबारी में मुठभेड़ के गवाह माने जा रहे एक व्यक्ति की मौत के संबंध में हैं. राजस्थान के कई समूहों ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दावा किया था कि यह सुनियोजित मुठभेड़ है. 

VIDEO : गैंगस्टर आनदंपाल एनकाउंटर की होगी CBI जांच


हत्याओं सहित कई मामलों में वांछित रहे सिंह की पिछले साल 24 जून को चुरू जिले के मलासार में पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उसकी हत्या के बाद राजपूत समुदाय ने प्रदर्शन किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com