
प्रतीकात्मक तस्वीर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भाजपा विधायक सहित 86 लोगों की जा चुकी है जान
जयपुर में सबसे ज्यादा 21 रोगियों की हुई है मौत
कोटा में 10 लोगों ने इस बीमारी से गंवाई है जान
यह भी पढ़ें: राजस्थान : BJP विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू से मौत
सबसे ज्यादा लोग जयपुर में मरे
डॉक्टर अत्रे के अनुसार सबसे अधिक 21 स्वाइन फ्लू रोगियों की मौत जयपुर में हुई है. वहीं, दूसरे स्थान पर कोटा है. यहां 10 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने बताया कि विभाग ने स्वाइन फ्लू की जांच के लिए तीन हजार चार सौ चालीस लोगों के नमूने लिए थे, इनमें से 910 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए. उनका उपचार शुरू किया गया, जिनमें से 86 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू पर एडवाइजरी जारी, स्कूलों में प्रार्थना सभा पर रोक के निर्देश
VIDEO: स्वाइन फ्लू को कैसे पहचाने, जानें क्या है इलाज
भाजपा विधायक की हाल ही में हो गई थी मौत
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू से पीड़ित भीलवाडा जिले के मांडलगढ़ से भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी का गत दिनों जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया था. कीर्ति कुमारी का शुरुआत में कोटा और बाद में जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार चल रहा था. स्थिति नाजुक होने पर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका निधन हो गया.