विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2017

राजस्थान : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, दो की मौत, तीन अन्य घायल

उदयपुर से जोधपुर जा रही एक तेजगति की अनियंत्रित कार पुनायता गांव के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. 

राजस्थान : अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, दो की मौत, तीन अन्य घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
जयपुर: राजस्थान के पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. इसमें कार चालक और उसमें सवार एक युवती की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस जांच अधिकारी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि उदयपुर से जोधपुर जा रही एक तेजगति की अनियंत्रित कार पुनायता गांव के पास डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. 

यह भी पढ़ें : VIDEO: पहले कभी ऐसा देखा नहीं होगा, हवा में उड़कर दो पेड़ों के बीच जा फंसी कार

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सवार युवती निशा नेगी (20) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक तरूण बंसल (28) ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए.

VIDEO : जोधपुर में बेकाबू इनोवा ने मारी बाइक सवार को टक्कर


उन्होंने बताया कि घायलों में सोनिया राठौड़ और आशी शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि घायल दीपक को उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com