विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2016

छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल ने 13 साल की लड़की से किया कथित रेप, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पुलिस कांस्टेबल ने 13 साल की लड़की से किया कथित रेप, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 13-साल की नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात पीड़ित के संबंधी की ओर से कोतवाली पुलिस थाना में दर्ज शिकायत के आधार पर जिला पुलिस बल के जराम शिविर में सहायक कांस्टेबल के तौर पर नियुक्त जशमन नेताम (21) को गिरफ्तार किया गया।

शिकायत के मुताबिक, घटना कथित रूप से 8 जून को हुई। गर्मी की छुट्टियों के दौरान अपनी बहन के घर आई पीड़ित उस दौरान घर में अकेली थी। उन्होंने बताया कि नेताम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 506 (आपराधिक धमकी) और 452 (घर में अनधिकृत प्रवेश करके नुकसान पहुंचाना) और बाल यौन अपराधों से सुरक्षा (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़, रेप, नाबालिग से रेप, बलात्कार, पुलिसकर्मी गिरफ्तार, कांस्टेबल गिरफ्तार, Chhattisgarh, Rape, Minor Raped, Cop Arrested
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com