Honey Singh Five Controversies: कभी अपने गानों से पूरा माहौल बदल देने वाले हनी सिंह आज लाइमलाइट से दूर हैं. भारतीय सिंगिंग में 'पॉप' लाने वाले और अपने फैंस को 'अंग्रेजी बीट' पर डांस कराने वाले किंग हनी सिंह को अपनी एक हैबिट की वजह से काफी दिनों तक इंडस्ट्री से बाहर रहना पड़ा. पंजाबी म्यूजिक से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में तेजी से करियर की ऊंचाईयों पर चढ़ने वाले हनी सिंह अचानक से कब नीचे आ गए उनके फैंस को पता ही नहीं चला. इसके पीछे उनकी कई कंट्रोवर्सी रही. कभी नशे की लत ने उनके इमेज को खराब किया तो कभी विवादों की वजह से उन्हें इग्नोरेंस का सामना करना पड़ा. आज हम आपको हनी सिंह के वो 5 कंट्रोवर्सी बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से 'लव डोज','चार बोतल वोदका','धीरे धीरे' और 'देसी कलाकार' जैसे हिट गाने देने वाले यो-यो हनी सिंह इंडस्ट्री से लापता हो गए.
हनी सिंह की 5 सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
1. हनी सिंह बायकॉट से शुरुआत
यो-यो हनी सिंह बड़ी ही तेजी से अपने फैंस के दिलों में जगह बना रहे थे. उनके 'ब्राउन रंग' से लेकर'इंटरनेशनल विलेजर' और 'आओ राजा' गाने तो हर किसी को पसंद आए लेकिन बवाल तब मच गया जब उनका गाना 'मैं हूं बलात्कारी…' आया. इस गाने के रिलीज होते ही लोग नाराज हो गए और उनकी ऐसी हरकत पर बायकॉट करने और बैन की मांग होने लगी. हालांकि, बाद में हनी सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया कि ये गाना उनका नहीं था लेकिन तब तक तो फैंस की नाराजगी बढ़ चुकी थी.
2. जब किंग खान ने हनी को दिखाई 'बादशाहत'
हनी सिंह का जब करियर ग्राफ बढ़ा तो बॉलीवुड में भी उनकी डिमांड बढ़ने लगी. उन्होंने शाहरुख खान के साथ'लुंगी डांस' गाकर जबरदस्त हिट दिया लेकिन तभी किंग खान के साथ 'मखना मखना' करते-करते हनी सिंह अपनी हद भूल गए और फिर एक दिन किंग खान को उन्हें अपनी बादशाहत दिखानी पड़ी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी खास मौके पर हनी सिंह ने शाहरुख को कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर बादशाह अपना आपा खो बैठे और उन्होंने हनी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. हालांकि, हनी सिंह की पूर्व पत्नी शालिनी ने इसे सिर्फ अफवाह बताया था.
3. पुलिस थाने में भारी पड़ा स्टारडम
हनी सिंह की तीसरी कंट्रोवर्सी तब हुई जब हनी सिंह को एक अश्लील वीडियो के लिए पुलिस स्टेशन जाना पड़ा. 'कांटा लगा' वीडियो के कारण उनपर केस दर्ज हुआ. जब बयान देने हनी सिंह पुलिस स्टेशन पहुंचे तो वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ फोटोज क्लिक कराई, जिसके बाद तो काफी बवाल मचा.
4. जब हनी सिंह हुए 'वन बॉटल डाउन'
इसके बाद हनी सिंह के 'डोप शोप', 'पेरिस का ट्रिप' जैसे गाने जबरदस्त हिट रहे लेकिन अपनी सफलता को संभालने में वह नाकाम रह गए. फेमस हो चुके हनी सिंह स्टारडम पचा नहीं पाए और नशे में डूबने लगे. खबरें थी कि वो ड्रग्स के जाल में काफी अंदर तक फंस चुके थे. इससे छुटकारा पाने के लिए रीहैब सेंटर तक की मदद लेनी पड़ी. हनी सिंह ने खुद भी इसे सच बताया था.
5. जब महिला आयोग को नहीं भाया हनी सिंह का कमबैक
नशे की लत से किसी तरह बाहर आकर हनी सिंह ने एक बार फिर शुरुआत की लेकिन विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा था. उनका 'मखना' सॉन्ग यूथ को तो खूब पसंद आया लेकिन महिला आयोग की नजर में ये गाना खटक गया. इस गाने की एक लाइन 'मैं हूं वूमनाइजर' से शुरू हुई आपत्ति ने उन्हें फिर कंट्रोवर्सी के बीच लाकर खड़ा कर दिया. जिसके बाद उनके इस गाने को न सिर्फ बैन करने की मांग उठी बल्कि उनके ऊपर क्रिमिनल केस भी दर्ज हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं