विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

इस पंजाबी फिल्म को यूट्यूब पर मिले हैं सबसे ज्यादा व्यूज, अब तक 50 मिलियन से ज्यादा देख-देख कर भी नहीं थके फैंस

Yaar Mera Titliaan Warga Trailer: जब बात पंजाबी फिल्मों के ट्रेलर या टीजर से जुड़ी होती है तो ट्रेंड कुछ और ही नजर आते हैं पंजाबी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर जबरदस्त व्यूज हासिल करते हैं. आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्में जिनके ट्रेलर और टीजर यू ट्यूब में खूब हिट हुए.

इस पंजाबी फिल्म को यूट्यूब पर मिले हैं सबसे ज्यादा व्यूज, अब तक 50 मिलियन से ज्यादा देख-देख कर भी नहीं थके फैंस
Punjabi Movie Trailer: इस पंजाबी फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर मिले सबसे ज्यादा व्यूज
नई दिल्ली:

Youtube Most Viewed Trailer Or Teaser: साउथ की फिल्मों की तरह पंजाबी फिल्मों के एक्टर्स हिंदी फिल्मों में नजर आते रहे हैं. उनका म्यूजिक भी हिंदी फैन्स में खूब पसंद किया जाता है. हालांकि पंजाबी फिल्मों का क्रेज, साउथ की फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड प्रेमियों में कम ही नजर आता है. लेकिन जब बात पंजाबी फिल्मों के ट्रेलर या टीजर से जुड़ी होती है तो ट्रेंड कुछ और ही नजर आते हैं पंजाबी फिल्मों के टीजर और ट्रेलर जबरदस्त व्यूज हासिल करते हैं. आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्में जिनके ट्रेलर और टीजर यू ट्यूब में खूब हिट हुए.

इन ट्रेलर्स में सौ करोड़ कमाने वाली पहली पंजाबी फिल्म का ट्रेलर भी शामिल है.

यार मेरा तितलियां वरगा

सबसे ज्यादा हिट्स बटोरने वाले ट्रेलर के मामले में ये फिल्म टॉप पर है. एक साल पहले रिलीज होने वाले इस ट्रेलर को 52 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कैरी ऑन जट्टा 3

गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लों की ये फिल्म सौ करोड़ रु. कमा कर पंजाबी फिल्मों की दुनिया में एक इतिहास रच ही चुकी है. आठ महीने पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर भी 33 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है.

शूटर

जय रंधावा की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था चार साल पहले. तब से अब तक इसे 30 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

मौजां ही मौजां

गिप्पी ग्रेवाल और बिन्नू ढिल्लों की जोड़ी वाली ये इस लिस्ट की दूसरी फिल्म है. जिसका ट्रेलर रिलीज हुआ चार महीने पहले. इतने कम समय में ही इस ट्रेलर ने 29 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए.

हौसला रख

दिलजीत दोसांझ पंजाबी ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी जाना माना नाम हैं. दो साल पहले रिलीज हुआ उनकी इस फिल्म का ट्रेलर 29 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है.

जोड़ी

ये फिल्म भी दिलजीत दोसांझ की ही है. जिसमें उनके साथ निमरत खैरा थीं. इस फिल्म का ट्रेलर नौ महीने पहले रिलीज हुआ और 29 मिलियन व्यूज हासिल करने में कामयाब रहा.

पानी च मधानी

गिप्पी ग्रेवाल  और नीरू बाजवा की फिल्म का ये ट्रेलर दो साल में 25 मिलियन व्यूज तक पहुंच गया.

चल मेरे पुत 2

अमरिंदर गिल और सिमी चहल की फिल्म तीन साल पहले रिलीज हुई. इसके ट्रेलर को मिले थे 25 मिलियन व्यूज.

आजा मेक्सिको छलिए

एमी विर्क की इस फिल्म के ट्रेलर को अपलोड हुए एक साल का समय हुआ. इस फिल्म ने 22 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए.

अन्ही दे मजाक ए

ये ट्रेलर भी एमी विर्क की फिल्म का ही है. जिसे नौ महीने में मिले 22 मिलियन व्यूज.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com