
पंजाबी फिल्म 'जे पैसा बोलदा हुंदा' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और ये फिल्म रिलीज होने के लिए लगभग पूरी तरह से तैयार है. इसी महीने 23 फरवरी को फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म को इहाना ढिल्लों ने प्रोड्यूस किया है यही वजह है कि उनके तमाम फैंस इसकी रिलाज का इंतजार कर रहे हैं. कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों से लोगों को दिल जीतने वालीं इहाना ढिल्लों की इस पंजाबी फिल्म का एक गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने के रिलीज होने के बाद फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
रिलीज होते ही लाखों व्यूज
फिल्म 'जे पैसा बोलदा हुंदा' का गाना 'लक्क तुनू-तुनू' यू-ट्यूब पर रिलीज हुआ है. टी सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से इस गाने को रिलीज किया गया. गाना 31 जनवरी को लॉन्च किया गया लेकिन पिछले दो दिन में ही 30 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. लोग अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से भी गाने को शेयर कर रहे हैं.
गाने को किया गया रिक्रिएट
दरअसल इस गाने को रिक्रिएट किया गया है. ये गाना पंजाब के मशहूर सिंगर सुरजीत बिंद्राखिया ने गाया था. जिनकी 2003 में मौत हो गई थी. अब इहाना ढिल्लों ने इस गाने को रिक्रिएट कर लोगों के सामने रखा है. क्योंकि गाना कई सालों से लोगों की जुबान पर चढ़ा था इसीलिए अब इसके नए वर्जन को भी खूब पसंद किया जा रहा है. आप भी इस गाने को सुनने के बाद खुद को झूमने से नहीं रोक पाएंगे.
इस गाने के रिलीज के बाद इहाना ढिल्लों ने उम्मीद जताई है कि गाने की तरह लोग फिल्म को भी पसंद करेंगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म पर उन्होंने मेहनत की है और उन्हें अच्छे नतीजे का इंतजार है. इस फिल्म में इहाना ढिल्लों के साथ हरदीप ग्रेवाल लीड रोल में नजर आएंगे. फिलहाल सिनेमाघरों में रिलीज से पहले आप फिल्म के इस हिट और एंटरटेनिंग सॉन्ग का मजा ले सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं