हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की लोकप्रियता बिग बॉस 3 के बाद लगातार बढ़ रही है. उनके नए सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा पंजाब की ऐश्वर्या राय कहलाने वाली हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाए हुए हैं. अब हिमांशी खुराना का नया पंजाबी सॉन्ग (Punjabi Song) रिलीज हो गया है. हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana New Song) के नए गाने का नाम 'इक नंबर दी चीज' (Ik No Di Cheez) है, जो खूब वायरल हो रहा है.
Madhuri Dixit ने 'मार डाला' सॉन्ग पर डांस और एक्सप्रेशन से मचाया धमाल, देखें थ्रोबैक Video
हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) का नया गाना 'इक नंबर दी चीज' (Ik No Di Cheez) बीते मंगलवार को रिलीज हुआ था. और अभी तक इसे 13 लाख से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है. नुपूर ऑडियो यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज किया गया है. इस गाने को मिस पूजा ने गाया है. सुख कृपालेवाल ने इसके बोल लिखे हैं. हिमांशी खुराना के साथ अमरदीप फोगाट ने गाने में परफॉर्म किया है. फैन्स को हिमांशी का नया गाना खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) की जोड़ी बिग बॉस 13 में आसिम रियाज के साथ खूब जमी थी. दोनों के कई गाने भी रिलीज हुए. हिमांशी खुराना समसामयिक मुद्दों पर खूब ट्वीट भी करती हैं. हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर भी हिमांशी खुराना काफी एक्टिव नजर आई थीं. उन्होंने न केवल ट्वीट के जरिए किसानों का समर्थन किया, बल्कि किसान आंदोलन में भी शामिल हुई थीं. इससे इतर हिमांशी खुराना कुछ ही दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव भी पाई गई थीं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं