विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2020

चूल्हे पर मक्की की रोटी सेंकती नजर आईं ये एक्ट्रेस, Photo देख मुंह में आ जाएगा पानी

पंजाबी एक्ट्रेस चूल्हे पर सेंक रही थीं मक्की की रोटी, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फोटो

चूल्हे पर मक्की की रोटी सेंकती नजर आईं ये एक्ट्रेस, Photo देख मुंह में आ जाएगा पानी
पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) की फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में इहाना ढिल्लों चूल्हे पर मक्के की रोटी सेंकती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फैन्स के साथ शेयर किया है. इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon Photo) की इस फोटो पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस फोटो में इहाना (Ihana Dhillon Instagram) कुछ औरतों के साथ चूल्हे के पास बैठी हैं और वहीं एक्ट्रेस तवे पर रोटी सेंक रही हैं. 

प्रीति जिंटा को डूबता देख, बचाने आया उनका डॉगी, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर पोस्ट की पूरी दास्तां...

इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) ने अपनी इस फोटो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मक्की दी रोटी और सरसों का साग, आहा! मजे, स्वाद आ गया..." इहाना ढिल्लों ने इस फोटो में येलो कलर की जैकेट पहनी है, जो उन पर काफी फब रही है. इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) की इस फोटो को 20,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है.

Shubh Mangal Zyada Saavdhan Trailer: आयुष्मान खुराना लेकर आए 'गे' लव स्टोरी, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

Be happy and a reason will come along .

A post shared by Ihana Dhillon (@ihanadhillon) on


इहाना ढिल्लों (Ihana Dhillon) ने हाल ही में एक और फोटो शेयर की थी, इस फोटो में एक्ट्रेस का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "खुश रहो, कारण साथ में आ जाएगा." बता दें,  इहाना केवल पंजाबी में ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग से फैन्स का दिल जीत चुकी हैं. इहाना ने 'हेट स्टोरी 4'  से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकीं हैं जिनमे 'डैडी कूल मुंडे फूल', 'ठग लाइफ', 'टाइगर', 'नास्तिक' आदि शामिल हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें... 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com