दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाभा जेल से खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत छह कैदियों के भाग जाने को लेकर पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के तत्काल इस्तीफे की मांग की.
पंजाब पुलिस को एक महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब के गृहमंत्री को जेल से कैदियों के भागने एवं पंजाब पुलिस द्वारा एक निर्दोष लड़की की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.'
उन्होंने ट्विटर पर सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाते हुए लिखा, 'यह पंजाब में कानून-व्यवस्था के बिल्कुल चरमरा जाने को दर्शाता है.' उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल पर पुलिस की वर्दी में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और खालिस्तिान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू और पांच अन्य कैदियों को भगा ले गए.
पुलिस के अनुसार पटियाला-गुल्हा चीका मार्ग पर नाका पर पुलिस द्वारा एक वाहन पर गोलियां चलाने से एक महिला की मौत हो गई. यह वाहन बैरियर पर नहीं रुका था. वाहन में महिला सवार थी. यह गाड़ी एसएचओ की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब पुलिस को एक महिला की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब के गृहमंत्री को जेल से कैदियों के भागने एवं पंजाब पुलिस द्वारा एक निर्दोष लड़की की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.'
उन्होंने ट्विटर पर सुखबीर सिंह बादल को निशाना बनाते हुए लिखा, 'यह पंजाब में कानून-व्यवस्था के बिल्कुल चरमरा जाने को दर्शाता है.' उच्च सुरक्षा वाली नाभा जेल पर पुलिस की वर्दी में हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया और खालिस्तिान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू और पांच अन्य कैदियों को भगा ले गए.
पुलिस के अनुसार पटियाला-गुल्हा चीका मार्ग पर नाका पर पुलिस द्वारा एक वाहन पर गोलियां चलाने से एक महिला की मौत हो गई. यह वाहन बैरियर पर नहीं रुका था. वाहन में महिला सवार थी. यह गाड़ी एसएचओ की थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नाभा जेलब्रेक, पंजाब, पंजाब में जेल पर हमला, अरविंद केजरीवाल, सुखबीर सिंह बादल, खालिस्तान आंतकी, Nabha Jailbreak, Punjab, Punjab Jail Attacked, Sukhbir Singh Badal