विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

सौतेले पिता के नाम के साथ बच्चे को जारी किया जा सकता है पासपोर्ट

सौतेले पिता के नाम के साथ बच्चे को जारी किया जा सकता है पासपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो.
चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने व्यवस्था दी है कि एक बच्चे के पासपोर्ट में उसके सौतेले पिता का नाम हो सकता है और इसके लिए अदालत द्वारा उसे कानूनन अभिभावक नियुक्त करने की घोषणा करने की दरकार नहीं है.

अदालत का यह फैसला 26 वर्षीय मोहित द्वारा दायर एक याचिका पर बुधवार को आया. अधिकारियों ने मोहित के सौतेले पिता के नाम के साथ वाला पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया था.

अदालत ने पाया कि मोहित के जैविक माता पिता एसएम अरोड़ा और निर्मल अरोड़ा का विवाह दिल्ली में एक अदालत द्वारा 1996 में तलाक की डिक्री द्वारा भंग कर दिया गया था और मोहित की जिम्मेदारी उसकी मां को दे दी गई जिसने 1997 में उज्जल सिंह के साथ पुनर्विवाह कर लिया और पानीपत में अपने विवाह का पंजीकरण कराया.

इसमें कहा गया कि उज्जल सिंह का नाम राशन कार्ड, मोहित के आधार कार्ड, पैन कार्ड और स्कूल के प्रमाण पत्रों में मोहित के पिता के तौर पर दर्ज था. मोहित ने अपने सौतेले पिता के नाम के साथ पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.

हालांकि, पासपोर्ट अधिकारियों ने पासपोर्ट मैन्युअल एक्ट, 2010 के अध्याय 8 के आधार पर उसे उसके सौतेले पिता के नाम के साथ पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया.

न्यायमूर्ति राकेश कुमार जैन ने कहा, ‘‘ याचिकाकर्ता का सौतेला पिता सभी अभिप्रायों के लिए उसका कानूनी अभिभावक है जिसके लिए अदालत से उसे कानूनी अभिभावक नियुक्त करने के लिए आदेश लेने की जरूरत नहीं है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट, पासपोर्ट, सौतेले पिता का नाम, Punjab, Punjab-Haryana High Court, Passport, Stepfather
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com