विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

टिकट बंटवारे पर सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला : पंजाब कांग्रेस

टिकट बंटवारे पर सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला : पंजाब कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल तस्वीर)
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस ने रविवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर अंतिम फैसला पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई 34-सदस्यीय पंजाब कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया. प्रस्ताव में कहा गया, 'पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन का अंतिम फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है और समिति आगे की कार्रवाई के लिए पार्टी नेतृत्व को अपनी सिफारिश भेजेगी.'

अमरिंदर सिंह ने कहा, समिति के सभी सदस्यों को राज्य के कुल 117 विधानसभा सीटों के लिए प्रभावित प्रत्याशियों के नाम की सूची सहित एक फाइल दी गई है.

उन्होंने कहा, 'समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे टिकट पाने के इच्छुक लोगों की फाइल में मौजूद रिपोर्ट कार्ड देखें तथा सोमवार तक अपना विचार बताएं. उसके बाद यह सूची कांग्रेस छंटनी समिति को भेजी जाएगी.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, पंजाब, कांग्रेस, अमरिंदर सिंह, सोनिया गांधी, Punjab Assembly Polls 2017, Punjab, Congress, Amrinder Singh, Sonia Gandhi